बढ़ रही राहत: फिर 40,000 से कम हुए कोरोना के नए केस, अब तक 3 करोड़ लोग हुए रिकवर

देश में कोरोना संक्रमण से राहत लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को बीते एक दिन में कोरोना के 37,154 नए मामले मिले हैं। इस दौरान देश में 724 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इससे पहले 5 जुलाई को ही कोरोना के नए केस 40,000 से कम थे। ऐसे में यह थोड़ी राहत का संकेत जरूर है। इसके अलावा अब तक देश में कुल 3 करोड़ लोग कोरोना को मात देकर जिंदगी में वापस लौट चुके हैं। इसके चलते कोरोना का रिकवरी रेट देश भर में 97.22% हो चुका है। हालांकि बीते एक दिन में रिकवर होने वाले लोगों की संख्या नए मिले कोरोना केसों के मुकाबले कम रही है। बीते दो महीने में यह दूसरा मौका है, जब रिकवर होने वाले लोगों की संख्या नए केसों के मुकाबले कम है।

रविवार को देश भर में 37,154 नए केस कोरोना के मिले। वहीं 39,649 लोग इस दौरान संक्रमण से उबरे। इसके अलावा टीकाकरण की रफ्तार भी लगातार बढ़ रही है। अब तक देश में 37.73 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। शायद यही वजह है कि कोरोना के नए केसों में कमी का दौर बना हुआ है और एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 4,50,899 ही रह गई है। यह देश में अब तक मिले कोरोना के कुल मामलों के 1.46 फीसदी के बराबर ही है। इसके अलावा वीकली पॉजिटिविटी रेट भी अब 2.32% पर्सेंट ही रह गया है। 

डेली पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह अब 2.59 ही रह गया है। यह लगातार 21वां दिन है, जब कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम पर बना हुआ है। गौरतलब है कि अप्रैल और मई में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते देश भर में हाहाकार मचा था। ऑक्सीजन और बेड्स की कमी से लेकर दवाओं तक की किल्लत देखने को मिली थी। ऐसे में उस पीक की तुलना करें तो फिलहाल हालात नियंत्रण में दिख रहे हैं। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से लगातार कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर चेतावनी दी जा रही है। सरकार का कहना है कि यदि इसी तरह भीड़ जुटती रही और नियमों को ताक पर रखा जाता रहा तो एक बार फिर से कोरोना सिर उठा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com