बच्चों ने शहीदों को दी संगीतमयी श्रद्धांजलि

बालस्वर सेवा संस्थान की ओर से मंगलवार को चेतना तिराहे पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने शहीदों को संगीतमयी श्रद्धांजलि दी। ‘जरा याद करो कुर्बानी’ कार्यक्रम के तहत मॉडर्न एरा स्कूल के विद्यार्थियों ने गणपति आराधना से कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय की छात्रा सारिका, कोमल और काली ने सत्यमेव जयते पर नृत्य की प्रस्तुति दी।event_1485272576
 
गर्विता राय की प्रस्तुति वंदे मातरम पर दर्शकों ने जयघोष किया। रिद्धिमा द्विवेदी और प्रोनिता नियोगी ने ‘देश रंगीला’ गीत पर नृत्य कर भारत के विभिन्न प्रांतों की माटी की खुशबू बिखेरी। इसके अलावा स्नेहलता व स्वकीर्ति मिश्रा ने ऐ मेरे वतन के लोगों सुनाकर शहीदों की यादें ताजा कर दीं। पीहू ने मेरा करमा तू, मेरा धरमा तू पर गीत व कुहु श्रीवास्तव ने नृत्य की प्रस्तुति की। भारत मां बनीं यूकेजी की छात्रा अनुष्का श्रीवास्तव ने गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। लोकगायक राकेश श्रीवास्तव ने जय-जय अंबे मां, जय जगदंबे मां के बाद जब ‘कश्मीर के साथ-साथ पूरा पाकिस्तान दे दो’ सुनाया तो श्रोता अपने स्थान पर खड़े होकर भारत मां जयकारे लगाने लगे।

भोजपुरी गायक संतराज गोरखपुरी ने ओही देशवा में घर मोरा बाड़े, नाम पड़ल हिंदुस्तान हो सुनाया। मो. इदरीश ने आपस में प्रेम करो देशप्रेमियों सुनाकर एकजुटता का संदेश दिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष व भजन गायक नंदू मिश्रा ने बच्चों संग जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया, नन्हा-मुन्ना राही हूं, हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए सुनाकर देशभक्ति की भावना का संचार किया। आर्गन पर अभय, नाल पर अजीत व आक्टोपैड पर अमरचंद श्रीवास्तव ने संगत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद आदित्यनाथ ने कहा कि 1996 से बालस्वर अनवरत यह कार्यक्रम कर रहा है। इसके जरिए बच्चों में देशभक्ति की भावना का संचार करने का उद्देश्य काबिलेतारीफ है।

इस मौके पर अध्यक्ष अचिंत्य लाहिड़ी, सचिव जितेंद्र देव उपाध्याय, कालीबाड़ी मंदिर के महंत रविंद्र दास, संरक्षक डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, संस्थापक अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, कनकहरि अग्रवाल, कृष्ण मुरारी मुन्ना, सतीश गोयल, कृष्णा, त्रिपुरारी मिश्र, राजेश मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com