ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card: आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। बैंक ने आज यानी 20 जुलाई को एक ऐसे कार्ड के लाॅन्च का ऐलान किया है जिससे भुगतान करने पर कस्टमर को रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे। जिसे बाद में वह अपने जरूरत के हिसाब से उपयोग कर सकेंगे। ICICI बैंक यह कार्ड हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के सहयोग से तैयार किया है। ICICI बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्यूल पंप, इलेक्ट्रिकसिटी और मोबाइल बिल, डीमार्ट, बिग बाजार आदि पर भुगतान किया जाएगा। यह अपने आप में एक अनोखा कार्ड जहां एक साथ कई सुविधाएं दी जा रही हैं। कार्ड के लाॅन्च के मौके पर अनसिक्योरड ICICI के एसेट्स के हेड सुदीप्त राय ने कहा, ‘हम अपने HPCL के साथ इस कार्ड को लाॅन्च करके काफी खुश हैं। इसके जरिए कस्टमर्स एक साथ कई जगहों पर भुगतान कर सकते हैं। जिससे सुविधा के साथ उनको पैसे की भी बचत होगी। साथ ही यह डिजिटल पेमेंट को और सरल बनाएगा।’ एचपीसीएल के रिटेल के एक्जक्यूटिव डाॅयरेक्टर एस के पुरी कहते हैं, ‘यह क्रेडिट कार्ड डिजिटल इको सिस्टम को और मजबूत बनाएगा। साथ ही इसके जरिए कस्टमर HP Pay App का उपयोग करके ज्यादा प्वाइंट इकट्ठा कर सकते हैं।’
कैसे करें कार्ड के लिए अप्लाई
ग्राहक ICICI बैंक एचपीसीएल सुपर सेवर क्रेडिट कार्ड को आई मोबाइल एप, बैंकिंग एप, मोबाइल बैंकिंग के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। डिजिटल कार्ड को कुछ देर में कंपनी की तरफ से उपलब्ध करवा दिया जाएगा। वहीं, फिजिकल कार्ड को कुछ दिनों बाद भेजा जाएगा।
क्या हैं खासियत
1- अगर आप इस कार्ड के जरिए HPCL आउटलेट पर भुगतान करते हैं तो 5% का कैश बैक आता है। जिसमें 4% कैश बैक और एक प्रतिशत सर चार्ज पर छूट शामिल रहता है।
2- फ्यूल के भुगतान पर 1.5% अतिरिक्त बेनफिट मिलेगा।
3- डीमार्ट, इलेक्ट्रिकसिटी बिल, बिग बाजार में भुगतान करने पर 5% का पे बैक मिलेगा।
4- 100 रुपये लोकल रिटेल शाॅप पर खर्च करने के बाद 2 से बैंक प्लाइंट मिलेगा।
5- कार्ड के एक्टिवेशन पर कस्टमर को 2000 पे बैक प्वाइंट क्रेडिट हो जाएंगे।
6- HP Pay App वाॅलेट के जरिए अगर पहला भुगतान 1000 रुपये से अधिक करते हैं तो 100 रुपये कैश बैक मिलेगा।
7- अगर कार्ड के जरिए डेढ़ लाख भुगतान करते हैं तो सालाना फीस से छुट्टी रहेगी।
8- बुक माई शो के जरिए टिकट बुकिंग पर भी छूट मिलेगी।