बंगाल संभलता नहीं, देश चलाने का सपना देख रही हैं…जानें ममता पर किसने बोला यह हमला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुनाव बाद हुई हिंसा को लेकर भाजपा नेता रूपा गांगुली ने बड़ा हमला बोला है। ममता पर तंज कसते हुए रूपा गांगुली ने कहा कि टीएमसी मुखिया से राज्य संभलता ही नहीं है और वह देश चलाने का सपना देख रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी राज्य में एक भी मामले को ठीक करने में समक्ष नहीं हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में रूपा गांगुली ने कहा कि राज्य में चुनाव बाद हिंसा के दौरान करीब 35000 महिलाओं को प्रताड़ित किया गया। उन्होंने कहा, ‘आपको (ममता) लगता है कि भारत के सभी लोगों को नहीं पता कि पश्चिम बंगाल में किस तरह की हिंसा हुई। ममता बनर्जी पिछले दस सालों से सत्ता में हैं और उनका कार्यकाल अब भी जारी है। ममता बनर्जी के कार्यकाल  2015-16 के बाद से यहां जो कुछ भी हुआ है, क्या यह सही है? हाल के विधानसभा चुनावों के बाद लगभग 35,000 महिलाओं को प्रताड़ित किया गया है।’

उन्होंने आगे ममता के खेल दिवस के रूप में 16 अगस्त की तारीख चुनने को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि यह स्वतंत्रता से पहले कलकत्ता की हत्याओं की तारीख के साथ मेल खाता है। उन्होंने कहा, ‘देखिए, सबसे पहले तो ममता बनर्जी बहुत झूठ बोलती हैं। बंगाल में उन्होंने जो हालात पैदा किए हैं, वह पूरे भारत में कभी नहीं हुए। उन्होंने 16 अगस्त को खेला दिवस के रूप में मनाने के लिए क्यों चुना? यह भी चिंता का विषय है क्योंकि उस दिन से जुड़ा एक काला इतिहास है। कई लोग मारे गए थे।उन्होंने आगे कहा कि मैं आम जनता से कहना चाहूंगी कि उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। वह, वह हैं जो पश्चिम बंगाल में एक भी चीज ठीक नहीं कर पा रही हैं और देश चलाने का सपना देख रही हैं। गांगुली ने आगे नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के बारे में बात की और उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ कानूनों में से एक करार दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com