बंगाल में 30 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन, कोरोना से ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का निधन

Top News Today 15 May 2021: कोरोना महामारी को रोकने के पश्चिम बंगाल में 30 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। नई पाबंदियां रविवार से लागू होंगी। इस बीच, कोरोना संक्रमण के कारण पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बनर्जी का निधन हो गया है। असीम बनर्जी का कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। परिजन के मुताबिक, असमी बनर्जी ने मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में अंतिम सांस ली है और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। मेडिका अस्पताल के चेयरमेन डॉ. आलोक रॉय ने असीम बनर्जी के निधन की पुष्टि की है। बता दें, पश्चिम बंगाल में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को यहां 20,846 केस दर्ज किए गए जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। अब तक यहां कोरोना के 10,94,802 मरीज सामने आ चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि शुक्रवार को 136 और लोगों की मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,993 हो गई है।

सिक्किम में 17 से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन

सिक्किम सरकार ने आगामी 17 मई से पूर्णरूप से राज्यव्यापी लाकडाउन की घोषणा की है। सरकार द्वारा घोषित लाकडाउन एक हफ्ते के लिए है, जो 24 मई तक रहेगा। राज्य गृह विभाग के द्वारा जारी आदेश में उक्त जानकारी दी गई है। आदेश के मुताबिक लाकडाउन अवधि में राशन की दुकानें भी बंद रहेंगी। यद्यपि, आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं के अलावा दूध और औषधि की दुकानों को बंद से छूट दी गई है। राज्य के बाहर से आने वाले हवाई यात्रियों 48 घंटे पहले कराई गई आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव दिखानी होगी।

असम राइफल्स के अधिकारी की हत्या मामले में चरमपंथी गिरफ्तार

घात लगाकर हमला करने और मणिपुर में असम राइफल्स के एक अधिकारी की हत्या में शामिल होने के आरोप में एनआइए ने प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के चरमपंथी मायांगलमबम सिरोमनि को गिरफ्तार कर लिया है। वह मणिपुर के काकचिंग जिले का रहने वाला है। 15 नवंबर, 2017 को उसने असम राइफल्स की टीम पर घात लगाकर हमला किया था।

बंगाल के किसानों को किसान निधि से पैसे मिलने का नड्डा ने किया स्वागत

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि बंगाल के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पहली बार रुपये मिले हैं। उन्होंने कहा कि यह पार्टी का सपना सच होने जैसा है और इसके साथ ही उन्होंने सोनार बांग्ला बनाने का वादा किया।

बैंक चेयरमैन से फिरौती मांगने को लेकर गैंगस्टर पर मामला दर्ज

ठाणे : पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन से कथित रूप से एक करोड़ रुपये फिरौती मांगने को लेकर उल्हासनगर के गैंगस्टर सुरेश पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुजारी और उसके चार सहयोगियों के खिलाफ उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com