
ये दस्तावेज शुक्रवार की देर रात तब लीक हुए जब रविवार को होने वाले चुनाव के लिए मैक्रों और उनके धुर विरोधी मैरीन ल पेन ने चुनाव प्रचार खत्म किया। बता दें कि यूएस में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हिलरी क्लिंटन ने अपनी हार के लिए रूस द्वारा की गई कथित हैकिंग को जिम्मेदार ठहराया था।
मैक्रों की टीम ने कहा कि ये फाइलें कई हफ्ते पहले ही चुरा ली गईं थीं। उनका कहना है कि कैंपेन के शुरुआत से ही लगातार मैक्रों पर साइबर अटैक करने की कोशिश हो रही है। रविवार को दूसरे चरण के मतदान में दोनों उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है, नतीजे 11 मई को घोषित किए जाएंगे।