फुटबॉल में हरियाणा की टीम ने जीता गोल्ड

पंचकूला। तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल चैपियनशिप में हरियाणा की अंडर-14 और 17 ग‌र्ल्स टीम ने बाजी मार ली है। टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। फुटबॉल खेलो इंडिया चैपियनशिप के लीग मुकाबलों में हरियाणा की टीम प्रथम स्थान पर रही है।alakhpura

यह भी पढ़े : विराट कोहली का रिकॉर्ड तेंडुलकर से बेहतर: गांगुली

इसके बाद नॉकआउट एवं सेमीफाइनल में जीत के बाद अंडर-14 टीम का मुकाबला झारखंड से हुआ, जिसमें हरियाणा ने झारखंड को 2-0 से हरा दिया। वहीं, अंडर-17 मे तमिलनाडु को हरियाणा ने 2-0 से हराकर जीत हासिल की। यह टीम फुटबॉल कोच पूजा नरवाल और सोनिका के नेतृत्व में गई थी। अंडर-17 की टीम कप्तान पूजा और अंडर-14 टीम तमन्ना के नेतृत्व में खेली।

यह भी पढ़े : शूटिंग विश्वकप के दौरान गई बिजली, भारत को होना पड़ा शर्मिंदा

कोच पूजा नरवाल ने बताया कि हरियाणा की लड़कियों ने फुटबॉल अपना दम दिखाया है। प्रदेश के लड़कियां किसी से कम नहीं है। दोनों टीमों की खिलाडि़यों को जीतने प ट्रॉफी, टै्रक सूद, बैग्स, मेडल एवं गोल्ड मेडल मिला। पंचकूला की जिला खेल अधिकारी अनिता तेवतिया ने कहा कि फुटबॉल कोच पूजा नरवाल ने खिलाड़ियों को बेहतरीन ट्रेनिंग दी है। पंचकूला से चार खिलाड़ी अंडर-14 में ऊर्जा एवं नव्या और 17 मे उपासना, हीना शामिल थी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com