फिर घटे कोरोना के नए केस, पिछले 24 घंटे में आए 43071 नए केस, 955 मौतें भी दर्ज

भारत में कोरोना का प्रकोप लगातार कम हो रहा है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से नए केस में बढ़ोतरी देखने के बाद एक बार फिर से गिरावट देखी गई है। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 43071 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, इस दौरान कोरोना ने 955 लोगों की जान भी ली है लेकिन राहत की बात यह हैै कि कोरोना के इलाजरत मरीज अब घटकर पांच लाख के नीचे आ गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के  4 लाख 85 एक्टिव केस हैं। देश में 97 दिनों बाद ऐसा हुआ है जब सक्रिय मरीज 5 लाख से कम हुए हों।

अब देश में कुल मामलों का 1.59 फीसदी सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से 59 हजार मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 2.96 करोड़ पार हो गया है। रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.09 फीसदी पर पहुंच गई है। 

दैनिक संक्रमण दर लगातार 27वें दिन 5 फीसदी से नीचे रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 5 फीसदी से नीचे संक्रमण दर खतरे से बाहर की स्थिति मानी जाती है। वहीं, लगातार 52वें दिन कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या इसके नए केस से ज्यादा रही है। 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में कल कोरोना के कुल 18 लाख 38 हजार 490 सैंपल जांचे गए हैं। अभ तक देश में कोरोना के कुल 41 करोड़ 82 लाख 54 हजार 953 नमूने जांचे गए हैं। 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com