शनिवार दिन में 12 बजे के करीब प्रथम वरीयता के मतों की गिनती पूरी हुई जिसमें 35883 वोट देवेंद्र को जबकि 29808 वोट डॉ संजयन त्रिपाठी को मिले थे। प्रथम वरीयता के मतों की गिनती में किसी को पचास फीसदी और एक वोट नहीं मिलने की वजह से शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे दूसरी वरीयता के मतों की गिनती हुई और रात में 10 बजे के आसपास 6564 मतों से विजय साफ हो गई। हालांकि देवेंद्र समर्थकों ने शुरुआती चरण की बढ़त के साथ गणना स्थल पर ही बधाई, फूल माला और मिठाई का आदान-प्रदान शुरू कर दिया।
समर्थकों ने मनाया जीत का जश्न
गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और शिक्षक संगठनों से समर्थित देवेंद्र प्रताप सिंह की जीत पर जमकर जश्न मना। समर्थकों ने अबीर-गुलाल उड़ाया। विभिन्न संगठनों ने देवेंद्र सिंह की लगातार दूसरी बार जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की। माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडेय ठकुराई ने कहा कि यह जीत संघर्ष पसंद नौजवानों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं की जीत है। बधाई देने वालों में सुरेश राय, देवता राय, रमेश चंद्र सिंह, जगतारण सरन, नवनाथ दुबे, परमहंस राय, शिवानंद नायक, देवेंद्र प्रताप सिंह गौतम आदि शामिल थे।
शिक्षक संघ चेत नरायन गुट ने देवेंद्र सिंह के साथ बरेली-मुरादाबाद और कानपुर-उन्नाव सीट से समर्थित प्रत्याशी की जीत को ऐतिहासिक बताया। बधाई देने वालों में प्रांतीय उपाध्यक्ष हरिमिलन शाही, रवींद्र प्रताप सिंह, रणजीत सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, राजेश चंद चौधरी, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ अनिल शाही, डॉ रमेश सिंह, विवेक सिंह, अजय सिंह आदि शामिल थे। भाजपा महानगर की ओर से प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में क्षेत्रीय मंत्री डॉ धर्मेंद्र सिंह, राहुल श्रीवास्तव, ओम प्रकाश शर्मा, देवेश श्रीवास्तव, रमेश गुप्ता, अच्युतानंद शाही, शशिकांत सिंह, अमृत लाल भारती, नेहा आर्या, अर्चना सिंह, सूर्य प्रकाश शर्मा आदि शामिल थे।
माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गेट के प्रांतीय अध्यक्ष शिवाकांत ओझा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामेश्वर पांडेय, मंत्री सुभाष चंद्र त्रिपाठी, बलदाऊ जी द्विवेदी आदि ने भी देवेंद्र प्रताप की जीत को संघर्र्षो की जीत बताया। समाचार पत्र विक्रेता संघ के रामाज्ञा निषाद, राकेश निषाद, नवनीत कुमार यादव, अजय मझवार, मुक्तिनाथ अग्रहरि आदि ने खुशी जताई। जनता दल युनाइटेड के प्रदेश महामंत्री गौतम लाल श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील दुबे ने देवेंद्र की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की।