कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सत्ता के करीबी पूंजीपतियों का करीब आठ लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का आरोप लगाया। उन्होंने शनिवार को मांग की कि जिन लोगों के कर्ज माफ किए गए हैं, उनके नाम सार्वजनिक किए जाएं और ऋण माफी की प्रक्रिया की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाए।
प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ने मोदी जी के पूंजीवादी मित्रों के आठ लाख करोड़ रुपये का ऋण माफ कर दिया है। क्योंकि सरकार काला धन जमा करने वालों अपने लोगों के नाम छिपा लिए हैं। इन लोगों के नाम छिपाए जा रहे हैं। प्रियंका ने सवाल पूछा कि किस प्रक्रिया के तहत आपने इतने लोगों के ऋण को माफ किया है।