प्रभारी मंत्री ने देखी गंगा यात्रा की तैयारी

Image result for ballia ganga image

बैरिया क्षेत्र के गोपालपुर घाट से 27 जनवरी से शुरू होने वाली गंगा यात्रा की तैयारियों का जायजा प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने सोमवार को लिया। उन्होंने बाढ़ विभाग, विकास, पंचायती राज विभाग समेत अन्य विभागों को यात्रा को भव्य बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। जनसभा स्थल पीएन इण्टर कालेज दूबेछपरा के पास हैलीपैड स्थल और गंगा तट घाट का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने एसडीएम बैरिया को निर्देश दिया कि गंगा पूजन व आरती की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। पूजन कार्य कराने के लिए बनारस के पंडित रहेंगे। मंडप गंगा तट पर ही बनाया जाए। दूबेछपरा से गंगापुर तक नौकाओं की प्रतियोगिता कराई जाएगी और हर नावों पर तरह-तरह के झंडे लगे होंगे। पीएसी की जल पुलिस प्रोटेक्शन में रहेगी।

उन्होंने बाढ़ विभाग के इंजीनियर से कहा कि गंगा घाट की स्लोपिग करा ली जाए। गंगाघाट से गंगापुर के किनारे तक लंबे और रंगीन झंडे लगाया जाए। मुख्य सड़क पर एक गेट पर लंबा गेट बनेगा। लगभग पांच हजार आम कुर्सी और डेढ़ सौ के करीब वीआइपी कुíसयां लगवाने के निर्देश दिए गए। गंगा घाट के मेन गेट पर बैरिकेडिग और पुलिस बल की तैनाती रहेगी। गंगापुर घाट पर विजेता होंगे पुरस्कृत

प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने गंगापुर घाट का भी निरीक्षण किया। वहां भी समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि गंगापुर घाट पर ही नौकायन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ विधायक सुरेंद्र सिंह, डीएम श्रीहरि प्रताप शाही, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, एडीएम रामआसरे, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव आदि अधिकारी थे। जल व सड़क मार्ग से होगी मार्ग से गंगा यात्रा

दुबेछपरा से 27 जनवरी को आरंभ होने वाली गंगा यात्रा से पहले पीएन इंटर कालेज दुबेछपरा के परिसर में जन सभा होगी। वहीं दुबेछपरा, गोपालपुर स्थित गंगा से जलयात्रा का शुभारंभ होगा। जल मार्ग से यह यात्रा गंगापुर होते हुए पचरुखिया गंगा घाट तक जाएगी। वहां से सड़क मार्ग से मझौवां, बेलहरी, मुड़ाडीह, गायघाट, बघौंच, हल्दी होते हुए बलिया तक जाएगी। यह यात्रा जल मार्ग से सात किमी व सड़क मार्ग से 60 किमी तक होगी। गंगा यात्रा की तैयारी के लिए एनएच 31 के पास बसे सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ग्राम प्रधान, सचिव सफाईकर्मी युद्धस्तर पर लगे हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com