प्रदेश अध्यक्ष के लिए इंदौर से दो नाम, वानखेड़े की चुप्पी से बढ़ी चिंता

Indore:छह दिनों के बाद होने वाले युवा कांग्रेस के चुनाव के लिए उम्मीदवारों ने प्रचार शुरू कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए इंदौर से दो दावेदार मैदान में हैं। तीसरे उम्मीदवार के रूप में सूची में शामिल विपिन वानखेड़े की चुप्पी ने अन्य दावेदारों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। हाल ही में आगर से उपचुनाव जीतकर विधायक बन चुके वानखेड़े ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। शहर अध्यक्ष के रूप में चार से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम सूची में हैं लेकिन दो दावेदारों में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है।10 से 12 दिसंबर तक युवा कांग्रेस के लिए मतदान होना है। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के पुत्र अजीत बौरासी के साथ इंदौर के जावेद खान ने उम्मीदवारी की है। तीन साल पहले हुई चुनावी प्रक्रिया में एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने भी युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। अब आगर के विधायक बन चुके वानखेड़े के मैदान से हटने का अनुमान लगाया जा रहा था। हालांकि न तो उम्मीदवारों की सूची से उनका नाम हटा, न वानखेड़े ने अब तक चुनाव लड़ने से इन्कार किया है।

इस बीच अन्य उम्मीदवार कयास लगा रहे हैं कि क्योंकि वानखेड़े ने प्रचार शुरू नहीं किया है, इसलिए वे मैदान से हट सकते हैं। लिहाजा अन्य उम्मीदवार वानखेड़े के वोट को अपने साथ जोड़ने की जुगत में लगे हैं। एनएसयूआइ प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर वानखेड़े ने पूरे प्रदेश में सदस्य बनाए थे।

शहर में 32 हजार सदस्य

शहर में युवा कांग्रेस के कुल 32 हजार सदस्य बनाए गए थे। हालांकि सदस्यता को दो साल से ज्यादा बीतने के बाद माना जा रहा है कि बमुश्किल 30 प्रतिशत वोटिंग भी होना बड़ी बात है। सदस्यता संख्या के लिहाज से रमीज खान का पलड़ा भारी है। तत्सम भट्ट से उनका मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। इंदौर से प्रदेश महासचिव पद के लिए भी सरफराज खान, दुर्गेश पटोल, शादाब खान और दीपक ठाकुर मैदान में हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com