प्रति मिनट कमाई में स्टैडनिक से पीछे हैं स्टोक्स

नई दिल्ली| इस साल प्रो रेसलिंग लीग में कलर्स दिल्ली सुल्तांस की मारिया स्टैडनिक को चार मुकाबले खेलने के लिए 47 लाख रुपये की राशि हासिल हुई। उन्होंने इन चार मुकाबलों के लिए मैट पर कुल 10.5 मिनट बिताए। यानी प्रति मिनट चार लाख 47 हजार 619.05 रुपये की कमाई।प्रो-रेसलिंग-लीग-1 (1)

प्रो रेसलिंग लीग

वहीं आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स टीम में शामिल किए गए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स 14.5 करोड़ रुपये कमाकर भी प्रति मिनट कमाई में कलर्स दिल्ली सुल्तांस की मारिया स्टैडनिक से कहीं पीछे दिखाई देते हैं।

इस बारे में कलर्स दिल्ली सुल्तांस के को-ओनर अनुराग बत्रा ने कहा कि बेशक क्रिकेट का स्वरूप कुश्ती या अन्य खेलों से अलग है लेकिन मैदान पर कम मौजूदगी में ज्यादा कमाई के मामले में मारिया बेन स्टोक्स से कहीं ऊपर ठहरती हैं और उन्हें इस बात का गर्व है। अगर बेन स्टोक्स के नौ मैचों में प्रति मैच चार ओवर के स्पेल के हिसाब से देखें तो उन्हें प्रति मिनट 10 लाख छह हजार 944 रुपये हासिल होंगे।

अब उनके बल्लेबाजी करने की स्थिति में इसमें आठ ओवर और जोड़ दिए जाएं तो प्रति मिनट आठ लाख 23 हजार 863 रुपये बनते हैं। अब यदि इसमें फील्डिंग के साढ़े 13 घंटों को भी जोड़ दें तो उनकी प्रति मिनट कमाई एक लाख 47 हजार 59 रुपये बनेंगे। यानी मारिया स्टैडनिक से प्रति मिनट करीब तीन लाख 560 रुपये कम।

 मारिया को रियो ओलिम्पिक के 48 किलो वर्ग में रजत पदक हासिल हुआ। इससे पहले लंदन (2012) और बीजिंग (2008) ओलिम्पिक में भी उन्हें रजत पदक हासिल हुए थे।

वहीं अगर हम प्रो कबड्डी लीग के सबसे कमाऊ खिलाड़ी मोहित छिल्लर की प्रति मिनट आमदनी देखें तो वह मारिया स्टैडनिक और बेन स्टोक्स से कहीं कम है। मोहित ने सीजन 4 में कुल 14 मैच खेले। कबड्डी मैच में 20-20 मिनट के दो हाफ होते हैं।

अगर हम उन्हें हर मैच में औसतन 20 मिनट भी मैदान पर देखते हैं तो 14 मैच के हिसाब से प्रति मिनट वह 18 हजार 929 रुपये कमा पाते हैं। यानी कबड्डी लीग का सबसे कमाऊ खिलाड़ी प्रति मिनट कमाई के मामले में इनके मुकाबले फिसड्डी साबित हुआ।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com