प्रतापगढ़: उम्मीद जगी है कि दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम जल्द ही परिवर्तित होकर मां वाराही देवी धाम हो जाएगा इसके लिए कार्रवाई तेज हो गई है। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रिपोर्ट मांगने पर एसडीएम ने इसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी है।
रानीगंज तहसील मुख्यालय पर लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर प्रतापगढ़ बादशाहपुर के बीच दांदूपुर रेलवे स्टेशन स्थित है। वहां पर एक्सप्रेस व पैसेंजर सहित कई ट्रेनों का ठहराव होता है। यहां दिल्ली से वाराणसी आने जाने वाली काशी विश्वनाथ ट्रेन, रायबरेली-जौनपुर एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एवं पीवी ट्रेन का ठहराव होता है। स्टेशन से करीब छह किलोमीटर दूर परसरामपुर गांव में ऊंचे टीले पर मां वाराही देवी का मंदिर है। यहां सोमवार व शुक्रवार को दर्शन करने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं व मेला लगता है। वाराही महोत्सव का आयोजन इस बार विधायक रानीगंज अभय कुमार धीरज ओझा द्वारा कराया गया। इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप मोती सिंह, सहित मंत्री व नेता आए थे। विधायक ने केशव के समक्ष भी नाम में बदलाव का प्रस्ताव रखा था। साथ ही सांसद संगम लाल गुप्ता, मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। इममें सांसद ने चार नवंबर को रेल विभाग को पत्र लिखा। इस पर डीआरएम संजय त्रिपाठी ने इसकी रिपोर्ट मांगी है। एसडीएम रानीगंज राहुल कुमार यादव, तहसीलदार श्रद्धा पांडेय ने रिपोर्ट डीएम को भेजी है|