नई दिल्ली। पोलैंड में एक भारतीय छात्र को नस्लीय हमले का सामना करना पड़ा है। उसके साथ ट्राम में मारपीट की गई। भारत सरकार का कहना है कि वह इस मामले की हर पहलुओं से जांच कर रही है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पोलैंड में भारतीय राजदूत अजय बिसारिया से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।
नस्लीय हमले का शिकार अमित अग्निहोत्री बेरहमी से पीटा गया
भारतीय राजदूत ने जवाब देते हुए कहा, “प्राथमिक जांच में पता चला है कि छात्र पर बुधवार को पोजनान ट्राम में हमला किया गया। भगवान का शुक्रगुजार हैं कि वह बच गया। मामले की और जानकारियां जुटा रहे हैं।”पीड़ित छात्र अमित ने भी ट्वीट कर कहा, “यह अमेरिका की तरह ही नस्लीय हमला था। हमलावर मुझ पर चिल्लाया और फिर मुझे मारना शुरू कर दिया।”