देश में गर्मी भले ही कहर बरपा रही हो लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत बढ़ रही है। महीने की शुरुआत से ही तेल के दामों में जारी कटौती शनिवार को भी जारी रही। राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिन की कटौती के बाद पेट्रोल के दाम 71 रुपए के नीचे पहुंच गए हैं। तेल के दामों में यह कटौती पेट्रोल की कीमतों को जहां तीन महीने पुराने स्तर पर ले गई है वहीं वहीं डीजल की कीमत 4 महीने पुराने स्तर पर पहुंच गई है।
आज यानी शनिवार को पेट्रोल जहां 22 पैसे सस्ता हुआ है वहीं डीजल के दाम 25 पैसे कम हुए हैं। इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.72 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 64.65 रुपए लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 76.41 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 67.79 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 73.47 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 68.39 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 72.97 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 66.57 रुपए लीटर बिक रहा है।
बता दें कि इससे पहले 18 फरवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.91 रुपए थी वहीं डीजल 18 जनवरी को 64.97 रुपए लीटर मिल रहा था।
इससे पहले लोकसभा चुनाव के 23 मई को आए नतीजों के बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दाम 29 मई तक बढ़े थे। इन 5 दिनों में देश में पेट्रोल जहां 61 पैसे महंगा हो गया था वहीं डीजल के दाम 49 पैसे बढ़ गए थे। 29 मई के बाद से लेकर अब तक पेट्रोल के दाम जहां 1.13 रुपए तक कम हो गए हैं वहीं डीजल की कीमत में 2.05 रुपए की कटौती हुई है।