पृथ्वी शॉ की बैटिंग देख महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को आई वीरेंद्र सहवाग की याद, कहा- नहीं है इस बल्लेबाज को आउट होने का डर

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय युवा टीम का प्रदर्शन बेमिसाल रहा। कप्तान शिखर धवन (नॉआउट 86) और ईशान किशन (59) की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने श्रीलंका को एकतरफा मैच में 7 विकेट से हराया। हालांकि, भारत की इस जीत की नींव रखी सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने, जिन्होंने महज 24 गेंदों में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 43 रन ठोके। शॉ की आक्रामक बैटिंग देखकर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को वीरेंद्र सहवाग की याद आ गई। उन्होंने कहा कि शॉ सहवाग की तरह ही एकदम निडर होकर खेलते हैं। 

‘ईएसपीयन क्रिकइंफो’ के साथ बातचीत करते हुए महान स्पिनर ने कहा, ‘पृथ्वी शॉ के लिए, वह टेस्ट के मुकाबले वनडे और टी-20 फॉर्मेट के ज्यादा बेहतर प्लेयर हैं क्योंकि वह जिस तरह से खेलते हैं उसको देखकर मुझे वीरेंद्र सहवाग की याद आती है। वह काफी रिस्क लेते हैं और बॉलिंग साइड को प्रेशर में रखते हैं। अगर वह स्कोर करेंगे तो भारत के जीतने के चांस ज्यादा हैं क्योंकि वह थोड़े समय में ही बड़ा टोटल बना सकते हैं। उनके अंदर टैलेंट है। उनको आउट होने की कोई चिंता नहीं है।’

मुरलीधरन ने आगे कहा, ‘भारत को शॉ को ऐसा करने के लिए बढ़ावा देना चाहिए क्योंकि आपको ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो आपको मैच जीता सकें। वह बेहद खतरनाक हैं। शिखर नॉर्मल तरीके से खेल सकते हैं। मैं उनको अच्छे से जानता हूं क्योंकि वह सनराइजर्स के साथ थे और वह एक अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। तो वह नॉर्मल तरीके से खेल सकते हैं और पृथ्वी गेंदबाजी अटैक को नुकसान पहुंचा सकते हैं अगर वह क्रीज पर खड़े रहते हैं तो। यह भारत के लिए एक बड़ा एडवांटेज है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com