‘पुलिस किसी पार्टी की नहीं, खुद की सरकार’

_1481824704-1देवरिया। पंचायतीराज मंत्री रामगोविंद चौधरी ने गुरुवार को पुलिस लाइंस से यूपी-100 के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रात आठ बजे से यूपी-100 पर शिकायतें दर्ज होने लगीं। मुख्य अतिथि पंचायतीराज मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि आधुनिक संसाधन से पुलिस मजबूत होगी।
 
रामगोविंद ने कहा कि केंद्रीय रिपोर्ट कहती है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ से बेहतर यूपी की कानून-व्यवस्था है। यूपी पुलिस दुनिया की सबसे बड़ी फोर्स है। पहले थानेदार धक्का मारकर जीप को चालू करवाते थे, अब थानों को भी नई गाड़ियां दे दी गई हैैं। जो भी विपक्ष में रहता है वह आरोप लगाता है कि पुलिस सत्ताधारी दल के लिए काम करती है। पुलिस किसी पार्टी की नहीं, खुद की सरकार है।

यूपी-100 सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है।  
डीआईजी शिवसागर सिंह ने कहा कि रिश्तेदारों से सुनते थे कि विदेश में सूचना के दस मिनट बाद पुलिस पहुंच जाती थी, अब यूपी में भी होगा। एसपी मोहम्मद इमरान ने    कहा कि यूपी-100 की शुरुआत के बाद थाने में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिकायतकर्ता को  गाड़ी ही थाने पहुंचाएगी। 

इसके अलावा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने श्रम विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए 500 साइकिल पात्रों को दिए। 12 ट्राई साइकिल बांटे गए। कार्यक्रम में समय की कमी को देखते हुए शादी अनुदान ऊषा देवी को दिया गया। सरकार की ओर से बांटे जा रहे स्मार्ट फोन चंदन रावत, मोहम्मद खैरुल्लाह और तारकेश्वर  को मिला।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com