रायपुर। Raipur News: आम लोगों के जेहन में पुलिस की सख्त छवि ही नजर आती है, लेकिन छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में पुलिसकर्मी इस दिवाली लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कोरोना संकट के बाद पहली दिवाली में गरीबों के घर दीये जलें, इसके लिए इंतजाम किया जा रहा है। वहीं ठंड से बचाव के लिए भी पुलिस आगे आ रही है। एक तरफ जहां लोग अपने घरों को संवारने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता करके एक मिसाल पेश की है।
पुलिसकर्मी हरिशंकर नायक ने यूट्यूब के जरिये कमाए गए 24 हजार रुपये आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को देकर कोरोना महामारी के बीच दीपावली त्योहार को सार्थक बनाया है और लोगों को प्रेरित किया है। हरिशंकर महासमुंद में पदस्थ है। हरिशंकर ने बताया कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को वर्ष 2018 में शुरू किया था। दो साल बाद यूट्यूब ने उन्हें 24000 रुपये दिए। हरिशंकर ने अपने यूट्यूब चैनल पर सोशल वीडियो, मोटिवेशनल वीडियो और धार्मिक वीडियो पोस्ट किया है।
डीजीपी ने बढ़ाया जोश
हरिशंकर के काम से प्रभावित होकर डीजीपी डीएम अवस्थी ने शाबाशी दी है। अवस्थी ने हरिशंकर को पुलिस मुख्यालय बुलाकर इंद्रधनुष योजना के तहत सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि आप जैसे पुलिसकर्मी ही बल का मान बढ़ाते हैं।
बुजुर्गो को बांटे कंबल
वही, वृद्धजनों का सुरक्षा कवच समर्पण अभियान के तहत जिला बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में चौकी बेलगहना में वृद्धजनों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी गई व ठंड को देखते हुए उन्हें 80 नग कंबल और राशन वितरण किया गया।