पीएसी सिपाही भर्ती के मेडिकल में असफल अभ्यर्थियों को रि-मेडिकल टेस्ट में उत्तीर्ण कराने का जिम्मा लेने का आरोपी रामनगर निवासी हुसनवाज अहमद उर्फ हसी बुधवार को पुलिस लाइन चौराहा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, असफल अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण कराने के लिए हुसनवाज ने जेल भेजे गए डॉ. शिवेश जायसवाल से प्रति अभ्यर्थी तीन लाख रुपये में सौदा तय किया था। डॉ. शिवेश पहले रामनगर में तैनात था। इस वजह से हसी से उसकी पहचान है।
पीएसी सिपाही भर्ती के मेडिकल में असफल अभ्यर्थियों का रि-मेडिकल टेस्ट बीते 28, 29 और 30 अगस्त को पुलिस लाइन में होना था। सीओ कैंट मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि असफल अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण कराने के लिए पैसे का लेनदेन की जानकारी सर्विलांस की मदद से पता चली।
इसके आधार पर 22 नवंबर को दीनदयाल अस्पताल के सर्जन डॉ. शिवेश जायसवाल व नरायनपुर के आकाश बेनवंशी को और 23 नवंबर को मंडलीय अस्पताल के डॉ. एसके पांडेय को गिरफ्तार किया गया था। विवेचना के दौरान हुसनवाज का नाम सामने आया तो इंस्पेक्टर कैंट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी ने टीम के साथ उसे गिरफ्तार किया।