पार्किंग ठेके के विवाद में भाजयुमो नगर मंत्री के भाई को गोलियां मारीं

पार्किंग ठेके के विवाद में बदमाशों ने घेरकर भाजयुमो नगर मंत्री के भाई को गोलियां मारींअमीनाबाद के व्यस्त इलाके में शनिवार देर रात भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर मंत्री हिमांशु सोनकर के भाई नीरज सोनकर को सात आठ बदमाशों ने घेरकर हमला बोल दिया। इसी बीच एक बदमाश ने उनपर ताबड़तोड़ 5 फायर झोंक दिए। नीरज को कमर में दायीं तरफ दो गोलिया लगी हैं। हमला तब हुआ जब वह अपने दोस्त की दुकान पर बातचीत कर रहे थे। हमलावर पिस्टल लहराते हुए भाग निकले जबकि नीरज के साथी उसे उठाकर बलरामपुर अस्पताल ले गए। देर रात नीरज को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तीन आरोपियों आकाश, रॉबिन और सुमित उर्फ रीशू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है। हमले के पीछे पार्किंग ठेके का विवाद बताया जा रहा है। तनाव की आशंका से इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है। एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि नीरज कैसरबाग के खटिकाना स्थित न्यू क्वार्टर में रहता है और रीयल एस्टेट का काम करता है। रात को वह दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए अमीनाबाद के मधुर मिलन रेस्टोरेंट गया था। खाना खाने के बाद वह पास ही विकास सोनकर की कपड़े की दुकान में खड़ा होकर बातचीत करने लगा। इसी दौरान कैसरबाग में ही रहने वाले आकाश, सुमित, रॉबिन, संजय, डीजल, सुभाष समेत एक-दो अन्य बदमाश वहां आ गए और नीरज से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध किया तो बदमाश धक्का-मुक्की व हाथापाई करने लगे। जान बचाने के लिए भागे तो लगी गोलियां हमलावरों में से एक ने पिस्टल निकाल ली। नीरज को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक पांच फायर किए। नीरज जान बचाने के लिए भागा लेकिन दो गोलियां उसकी कमर के दायीं तरफ धंस गईं। गोलियां चलने से अमीनाबाद के व्यस्त इलाके में भगदड़ व चीख-पुकार मच गई।
भाजयुमो नेताओं ने अस्पताल में किया हंगामा
भाजयुमो नगर मंत्री के भाई पर जानलेवा हमले की खबर से पुलिस-प्रशासन के होश उड़ गए। एएसपी पश्चिम, कैसरबाग, चौक व बाजारखाला सीओ समेत कई थानों की फोर्स घटनास्थल व बलरामपुर अस्पताल पहुंच गई। अस्पताल में भाजयुमो नेताओं का भी जमावड़ा लग गया। हमले के विरोध में भाजयुमो के नेताओं ने हंगामा किया।
मंदिर से दवा मार्केट के बीच के ठेके को लेकर चल रहा है विवाद
अमीनाबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर सुनील दुबे ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच मंदिर से दवा मार्केट के बीच के पार्किंग ठेके को लेकर विवाद है। पहले यह ठेका नीरज के पास था। वर्तमान में संजय, सुमित उर्फ रीशू सोनकर और आकाश ठेका चला रहे थे। पुलिस का कहना है कि नीरज फिर से पार्किंग ठेका लेना चाहता था जिसे लेकर तनातनी चल रही थी।
दो महीने पहले भी हुआ था विवाद
नीरज के परिवारीजनों ने बताया कि दो महीने पहले भी आरोपियों से विवाद हुआ था। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। मामला पुलिस के पास भी गया था लेकिन रफा-दफा कर दिया गया। दोनों पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की थी।
संवेदनशील इलाके में गोलीबारी से उड़े अफसरों के होश
अमीनाबाद और कैसरबाग थाना क्षेत्र साम्प्रदायिक और कानून व्यवस्था की दृष्टि से काफी संवेदनशील हैं। यहां किसी भी तरह की छोटी सी वारदात भी बड़ा रूप ले लेती है। शनिवार रात गोलीकांड की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में पूरे इलाके में पुलिस का जाल बिछा दिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com