
हाफिज सईद ने दावा किया कि उससे न तो सुरक्षा को कोई खतरा है और न ही उसका संगठन आतंकवादी गतिविधियों में कभी शामिल रहा है।
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड सईद ने गृहमंत्राी चौधरी निसार अली खान को लिखे पत्र में कहा, 38 लोगों को सूची में डालने वाले 30 जनवरी 2017 को जारी ज्ञापन पत्र को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
पाकिस्तान ने सईद का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में शामिल किया है। साथ ही उसके चार सहयोगियों को उनके घर में नजरबंद किया गया। इसके अलावा गृह मंत्राालय ने जमात उद दावा और एफआईएफ को छह महीने के लिए निगरानी-सूची में डाल दिया था।