पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के क्लीन स्वीप करने पर पूर्व कप्तान बोले- पीसीबी ने मिकी आर्थर और सरफराज अहमद को हटाकर की गलती

पाकिस्तान को वनडे सीरीज में इंग्लैंड की अनुभवहीन टीम ने 3-0 से मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इस हार के बाद अपनी राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पाकिस्तान की हार के बाद कहा कि पीसीबी को मुख्य कोच मिकी आर्थर और कप्तान सरफराज अहमद को हटाने की जरूरत नहीं थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रहने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। इसके बाद अक्टूबर नवंबर 2019 में श्रींलका के हाथों टी20 सीरीज में पाकिस्तान को मिली हार के बाद सरफराज अहमद को भी कप्तानी से हटा दिया गया। इतना ही नहीं उन्हें तीनों फॉर्मेट से भी बाहर कर दिया गया।

राशिद लतीफ ने यूट्यूब चैनल क्रिकेट बाज पर बात करते हुए कहा.’ मिकी आर्थर को क्यों हटाया गया? उनकी बर्खास्तगी का कारण क्या था? टीम ने उनके नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया था और यह अच्छी तरह से   आगे बढ़ रही था। रिकॉर्ड देखें और आप देख सकते हैं लेकिन उन्हें राजनीति के कारण हटा दिया गया था।’ उन्होंने आगे कहा कि सरफराज और आर्थर ने पाकिस्तान के लिए सफलता हासिल की, जिसले मिस्बाह लगातार 
करने में विफल रहे हैं। सरफराज और आर्थर ने पाकिस्तान को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया था।

राशिद लतीफ ने मिस्बाह का बचाव करते हुए कहा, ‘मैं मिस्बाह उल हक को दोष नहीं देता, शायद वह मुख्य कोच नहीं बनना चाहता था। वह एक कोच के रूप में युवा और अनुभवहीन था। इसलिए उसे क्यों नियुक्त किया गया? जो हुआ उसके लिए पीसीबी को दोषी ठहराया जाना चाहिए। आज हम एक वनडे सीरीज हार बुरी तरह हार गए हैं। इसका मतलब है कि हमारा क्रिकेट इंग्लैंड की बेंच स्ट्रेंथ को भी हराने के लिए पर्याप्त नहीं है।’

उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही टी20 श्रृंखला में वापसी कर सकता है। उन्होंने कहा हम उम्मीद कर सकते हैं कि वो वापसी करेंगे क्योंकि हम अब और झटके बर्दाश्त नहीं कर सकते।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com