नई दिल्ली। दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है कि अब उन्हें रैपिड रेल की सौगात मिलने वाली है। इससे दिल्ली-एनसीआर एवं इससे जुड़े शहरों की कनेक्टिविटी भी पहले से आसान हो जाएगी।
रैपिड रेल दिल्ली से मेरठ, अलवर, पानीपत सहित 5 अन्य रूटों पर भी दौड़ेगी। NCR परिवहन निगम अधिकारियों ने बताया कि NCR के सभी हिस्सों में यातायात का दबाव कम करने के लिए सभी कॉरिडोर एनसीआर प्लानिंग बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए हैं।
इन रूट पर काम शुरू
2 किमी लंबा दिल्ली-मेरठ, 164 किमी लंबा दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर व 103 किमी लंबा दिल्ली पानीपत कॉरिडोर रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) फेज-1 का हिस्सा है, जिनपर काम शुरू भी हो गया है। साल 2023 तक 17 किमी के ट्रैक पर रैपिड रेल का परिचालन भी शुरू हो जाएगा।
फेज-2 में यहां तक जाएगी ट्रेन
फेज-2 में रैपिड रेल दिल्ली से पलवल, रोहतक और बड़ौत भी जाएगी। इस फेज में पांच कॉरिडोर बनाए जाएंगे। पहला, दिल्ली-फरीदाबाद-बल्लभगढ़-पलवल। दूसरा, दिल्ली-बहादुरगढ़-रोहतक। तीसरा, दिल्ली-शाहदरा-बड़ौत। इन तीन नए रूटों के साथ गाजियाबाद से भी दो नए रूटों पर रैपिड रेल कॉरिडोर का विस्तार होगा। गाजियाबाद से खुर्जा के बीच चौथा और हापुड़ के बीच रैपिड रेल का पांचवां कॉरिडोर बनाया जाएगा।
चुकाना होगा इतना किराया
दिल्ली से मेरठ तक का किराया 165 रुपये होगा। AC कोच में बैठकर 82.13 किमी का सफर सिर्फ 60 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। रैपिड रेल की गति करीब 160 किमी प्रति घंटा होगी, जो मेट्रो से दोगुनी है।
दिल्ली से मेरठ के बीच 24 स्टेशन होंगे। एक बिजनेस कोच के अलावा महिलाओं व दिव्यांगों के लिए अलग से कोच होंगे। बिजनेस क्लास के एकमात्र कोच में सुविधाएं ज्यादा रहेंगी। DPR में इसका किराया तय नहीं किया गया है।