पहले टेस्ट में विराट को आउट करने वाले गेंदबाज ने अब दिया ये बयान

बेंगलुरु। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से पहले सभी को मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली और कंगारू तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा का इंतजार था। पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में स्टार्क कोहली का विकेट लेने में सफल रहे थे। हालांकि स्टार्क इस सफलता के बाद भी कोहली को कमतर नहीं आंक रहे हैं और उन्होंने अब कोहली की तारीफ करते हुए कुछ शब्द कहे हैं।

28_02_2017-starc_virat_puneस्टार्क का कहना है कि कोहली शानदार बल्लेबाज हैं और अगले मैच में दमदार तरीके से वापसी करेंगे। स्टार्क ने कहा, ‘सीरीज की शुरुआत में उनका विकेट लेना मेरे लिए खुशी की बात है। हम सभी जानते हैं कि वह विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। वह पहले से ही इस साल काफी रन बना चुके हैं। मैं जानता हूं कि वह अगले टेस्ट में मजबूती के साथ बड़ी वापसी करेंगे। मैं उनकी वापसी को लेकर होशियार हूं।’

पुणे में हुए पहले टेस्ट मैच में स्टार्क को गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला था। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों खासकर स्टीफन ओकीफी ने भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया था। लेकिन स्टार्क का मानना है कि बेंगलुरु में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में उन पर अधिक जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा, ‘मैं ज्यादा उछाल वाली और तेज पिच की उम्मीद नहीं कर रहा हूं, क्योंकि यह भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी है। यह शायद ज्यादा टíनंग विकेट न हो। मेरा मानना है कि हमें लगभग वही विकेट मिलेगी जो इंग्लैंड सीरीज के दौरान तैयार की गई थी। यह सपाट हो सकती है जिस पर पहली पारी में बड़ा स्कोर बने।’

स्टार्क को उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट मैच की पिच पर तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग मिल सकती है। उन्होंने कहा, ‘हम वहां जाकर देखेंगे की पिच किस तरह की है, लेकिन जहां तक मुझे लगता है यह सूखी विकेट होगी, जिससे रिवर्स स्विंग करने में मदद मिलेगी। इस पर हम नेट्स पर भी मेहनत कर रहे हैं। हम भारत दौरे पर जब भी यहां आए हैं हमें रिवर्स स्विंग मिली है। हमें देखना होगा कि विकेट कैसी है।’ देखना दिलचस्प होगा कि बेंगलुरू टेस्ट में अब पिच किसके पक्ष में जाती है और विराट-स्टार्क के बीच होने वाली टक्कर में कौन भारी साबित होता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com