इजरायल में सत्ता परिवर्तन हो चुका है। बेंजामिन नेतन्याहू अब विपक्ष के नेता बन चुके हैं। कई लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर पूर्व प्रधानमंत्री आधिकारिक पीएम आवास कब खाली करेंगे? पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनका परिवार 10 जुलाई को प्रधानमंत्री आवास छोड़ देगा। इसी महीने नेतन्याहू को प्रधानमंत्री के तौर पर अपना पद छोड़ना पड़ा है। बेंजामिन नेतन्याहू 12 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे। विदेश मंत्री येर लेपिड और नफ्ताली बेनेट ने गठबंधन की सरकार इजरायल में बनाई है। 2 साल में इजरायल में चार बार चुनाव हुए। प्रधानमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए जरुरी विश्वास मत हासिल नहीं कर पाने की वजह से बेंजामिन नेतन्याहू को जेरुसलम स्थित आधिकारिक पीएम आवास अब खाली करना होगा।
पिछले साल बालफोर स्ट्रीट के पास स्थित पीएम आवास के बाहर नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन भी हुए थे। नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और प्रदर्शनकारी पीएम से इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे। हालांकि, उस वक्त बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार कर दिया था और साथ ही साथ पीएम आवास भी खाली करने से इनकार कर दिया था।
शनिवार को बेनेट और नेतन्याहू कार्यालय ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि नेतन्याहू अपने परिवार के साथ 10 जुलाई को पीएम आवास खाली करने के लिए राजी हो गये हैं। बयान में यह भी कहा गया था कि आवास खाली होने के बाद यहां नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट रहेंगे।
बता दें कि हाल ही में अपने एक भाषण में नेतन्याहू ने नई सरकार को खतरनाक करार दिया था और कहा था वह पूरी क्षमता से विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा था कि वो लिकुड पार्टी का नेतृत्व करेंगे और गठबंधन सरकार को सत्ता से हटाए बिना चैन से नहीं बैठेंगे। इजरायल की सुरक्षा उनके जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य है। ट्विटर पर देशवासियों के लिए नेतन्याहू ने प्यार और आभार भी जताया था।