अराजक तत्वों ने फूंकी साइकिल की दुकान

सिद्धाबैरिया (बलिया) : थाना क्षेत्र के गंगापुर चट्टी बाजार में अराजक तत्वों ने शुक्रवार की रात साइकिल की दुकान में आग लगा दी, जिसमें हजारों का सामान जल कर राख हो गया। घटना के बाद से बाजार में तनाव व्याप्त है। गंगापुर चट्टी पर सिकंदर गुप्त की साइकिल मरम्मत की दुकान है। शुक्रवार की शाम वह दुकान बंद कर घर चला गया। देर रात अराजक तत्वों ने दुकान में आग लगा दी। आग की लपटों में दुकान में रखा सारा सामान राख हो गया। सिकंदर सुबह जब दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान की हालत देख उसके पांव तल जमीन खिसक गई। वहीं, बाजार के अन्य दुकानदारों में भी आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित ने बैरिया थाना में तहरीर दी है। वहीं, क्षेत्रीय लोगों के साथ दुकानदारों ने भी सुरक्षा को लेकर पुलिस पर सवाल उठाते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने की गुहार लगाई है। – See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/ballia-15183199.html#sthash.Ek0BkJMf.dpufर्थनगर: उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम के अध्यक्ष व राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) रामबहादुर यादव ने शुक्रवार को अलीगढ़वा पहुंचकर पत्रकार ध्रुव यादव की गिरफ्तारी के मामले की पड़ताल की। उन्होंने परिजनों और एसएसबी के स्थानीय बीओपी प्रभारी से बात की। राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को पूरे प्रकरण से अवगत कराने और निष्पक्ष जांच कराकर पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अलीगढ़वा पहुंचे। लोगों ने बताया कि एसएसबी की कार्रवाई पूरी तरह फर्जी है। ध्रुव यादव को चाय की दुकान से घर लौटते समय जबरन उठाया गया और फिर पोस्ट में बंद कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी जलालुद्दीन, ग्राम प्रधान मो. शफीक, सतीश, रमेश, रामकृपाल वर्मा, कमरुद्दीन, महबूब आदि ने एसएसबी की कार्रवाई को फर्जी बताया। इस दौरान उनके साथ सदर विधायक विजय पासवान भी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com