पटना: पैसे के लेन-देन को लेकर दो दवा कारोबारी भिड़े, एक ने तानी पिस्टल, CCTV में कैद हुई घटना

राजधानी पटना के पीरबहोर थाने के गोविंद मित्रा रोड में शुक्रवार की दोपहर दो बजे पैसे के लेनदेन को लेकर दो दवा कारोबारियों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान उनके बीच धक्का-मुक्की हुई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धमकी देने व पिस्टल तानने का आरोप लगाया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में पिस्टल लहराने की तस्वीर भी जारी की है। 

मोकामा के रहनेवाले दवा कारोबारी राजेश कुमार गुप्ता की जीएम रोड में आरके एजेंसी के नाम से दवा दुकान है। दूसरे पक्ष से व्यवसायी अमित कनोडिया पटना सिटी के हैं। इस मामले में अमित कनोडिया ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पीरबहोर थाने को लिखित शिकायत दी है। इधर, राजेश कुमार गुप्ता का कहना है कि अमित कनोडिया उनके दुकान पर कुछ लोगों के साथ पहुंचे और उन पर पिस्तौल तान दी। घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में कैद है। दवा दुकान संघ से बात करने के बाद पीरबहोर थाने को लिखित शिकायत दी जाएगी। 

वहीं, पीरबहोर थानाध्यक्ष रिजवान अहमद ने बताया कि अमित कनोडिया ने मारपीट करने की लिखित शिकायत दी है जबकि राजेश कुमार गुप्ता की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद है। पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

पीरबहोर थाना प्रभारी ने कहा कि पिस्टल तानने का जो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, उसमें एक शख्स पिस्टल ताने दिख रहा है। वह शख्स कौन है। पिस्टल लाइसेंसी है या अन्य, इसकी जांच की जाएगी। यदि पिस्टल लाइसेंसी होगी तो संबंधित का लाइसेंस रद्द करने के लिए संस्तुति रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com