जिले में यूबीआई और एसबीआई समेत अन्य बैंकों की 335 शाखाएं हैं। इन सभी बैंकों के 274 एटीएम हैं। सबसे बदतर हालात ग्रामीण बैंकों की है। बचत खाताधारकों को सप्ताह में 24 हजार और करेंट खाता धारकों को सप्ताह में एक लाख रुपये तक का भुगतान के लिए आरबीआई ने आदेश जरूर जारी किए हैं पर
आज भी ग्रामीण इलाकों की बैंकों में एक बार में 24 हजार रुपये तक भुगतान नहीं हो पा रहा है। गुरुवार को नौपेड़वा, धनियामऊ, खुटहन, शाहगंज, बदलापुर, महराजगंज, सिंगरामऊ समेत कई अन्य स्थानों पर मौजूद यूबीआई और काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक की शाखाओं से लोगों को भुगतान नहीं हो सका। बैंकों में
कै श नहीं है का बोर्ड लगा दिया गया था। इसे लेकर ग्राहकों और बैंक कर्मियों से कहासुनी भी हुई। अभी बुधवार को नौपेड़वा में एसबीआई की शाखा से भुगतान न होने पर लोगों ने हाईवे जाम कर दिया था। यूबीआई की नौपेड़वा शाखा से पैसे निकालने आए रन्नो गांव के एहतेशाम हैदर ने बताया कि काफी देर तक बैंक में इंतजार किया बाद में बताया गया कि आज कैश नहीं है। खाली हाथ लौटना पड़ा।