नेपाल सीमा के आसपास के 257 मस्जिद-मदरसों पर खुफिया नजर, टेरर फंडिंग की आशंका

nepal image के लिए इमेज नतीजे

सार

  • शासन की रिपोर्ट के बाद एडीजी जोन ने दिया निगरानी का आदेश
  • टेरर फंडिंग की आशंका, सूची बनाकर पुलिस रख रही है नजर

विस्तार

नेपाल सीमा के आसपास के जिलों में एकाएक तैयार हुईं 257 मस्जिदों व मदरसों की पुलिस ने खुफिया निगरानी शुरू कर दी है। यहां टेरर फंडिंग की आशंका जताई जा रही है। खुफिया रिपोर्ट आने के बाद एडीजी जोन दावा शेरपा ने सीमा के आसपास के जिलों की पुलिस को सक्रिय कर दिया है। पुलिस को एक-एक मस्जिद, मदरसे की निगरानी करने को कहा गया है और कुछ भी संदिग्ध मिलने पर एडीजी को तत्काल सूचना भेजने का आदेश दिया गया है।

जोन के ग्यारह में से छह जिलों  कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती की सीमा नेपाल से सटी हैं। इन्हीं जिलों में अचानक से बड़ी संख्या में मस्जिद, मदरसे सामने आए हैं। खुफिया रिपोर्ट आने के बाद  एसएसबी और पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है।

इन इलाकों में संदिग्ध लोगों और उनकी गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जा रही है। खबर है कि खुफिया एजेंसियां अपने हिसाब से पड़ताल में जुटी हैं तो पुलिस मस्जिद, मदरसों में आने वाले फंड व लोगों की कुंडली तैयार कर रही है।

एडीजी जोन दावा शेरपा ने कहा कि पुलिस को 257 मस्जिद, मदरसो के बारे में जानकारी मिली है। इनसे जुड़े लोगों के गतिविधियों की जांच का आदेश दिया गया है। पुलिस निगरानी कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com