नृत्य और लोकगीतों से बांध िदया समा

नेहरू युवा केंद्र की ओर से माधव सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल प्रकाशनगर में आयोजित पांच दिवसीय शिविर का समापन गुरुवार को हुआ। इस दौरान युवा कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। nehru-yuva-kendra-brings-the-program-coordinator-at-the-national-integration-camp_1484244438
 
कार्यक्रम की शुरुआत  राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अग्रणी बैंक के प्रबंधक मिथलेश कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की भांति युवाओं को हर पल अपने देश की उन्नति के लिए सोचना और कार्य करना चाहिए। एसपी सिटी केसी गोस्वामी ने कहा कि युवा एक दूसरे की भावनाओं को समझें तथा जाति, भाषा, धर्म के आधार पर न बंटे।

स्टेट बैंक मुख्य शाखा प्रबंधक सर्वेश त्रिपाठी ने कहा कि बहुलवादी संस्कृति का प्रदर्शन इस शिविर में देखने को मिला। इससे निश्चित रूप से राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिलती है। परियोजना अधिकारी श्रीराम सिंह ने युवाओं की ओर से दिये गये संदेश को राष्ट्रीय एकता के लिए अमूल्य योगदान बताया। इस दौरान लोक नृत्य, मध्यप्रदेश से खेल पंडा, हिमाचल प्रदेश से कुल्ली नाटी लोक नृत्य, छाऊ लोकनृत्य, हरियाणवी लोकगीत प्रदर्शित किया गया।

कलाकारों को डीएम संजय कुमर खत्री ने पुरस्कृत किया। इस दौरान एचसी चौधरी, वीके पांडेय, पारसनाथ यादव, सत्यभामा पांडेय, अमरदेव राम मौजूद थे। अध्यक्षता  स्कूल के प्रबंधक रमाशंकर राय तथा संचालन पार्थ ने किया। 

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com