स्टेट बैंक मुख्य शाखा प्रबंधक सर्वेश त्रिपाठी ने कहा कि बहुलवादी संस्कृति का प्रदर्शन इस शिविर में देखने को मिला। इससे निश्चित रूप से राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिलती है। परियोजना अधिकारी श्रीराम सिंह ने युवाओं की ओर से दिये गये संदेश को राष्ट्रीय एकता के लिए अमूल्य योगदान बताया। इस दौरान लोक नृत्य, मध्यप्रदेश से खेल पंडा, हिमाचल प्रदेश से कुल्ली नाटी लोक नृत्य, छाऊ लोकनृत्य, हरियाणवी लोकगीत प्रदर्शित किया गया।
कलाकारों को डीएम संजय कुमर खत्री ने पुरस्कृत किया। इस दौरान एचसी चौधरी, वीके पांडेय, पारसनाथ यादव, सत्यभामा पांडेय, अमरदेव राम मौजूद थे। अध्यक्षता स्कूल के प्रबंधक रमाशंकर राय तथा संचालन पार्थ ने किया।