नीतीश सरकार ने जारी किए निर्देश: बिहार को बाढ़ से बचाने के लिए तत्पर रहें अफसर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को बाढ़ से बचाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विशेष अभियान चलाकर बरसात से पहले पुल-पुलियों की सफाई का कार्य करें। साथ ही सुनिश्चित करें कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो।

उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए सड़कों, पुल-पुलियों की मरम्मत को प्राथमिकता के साथ 15 जून तक पूर्ण करें। यह  सुनिश्चित करें कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि तटबंधों की ऊंचीकरण, पक्कीकरण कार्य को तेजी से पूर्ण करें।

बाढ़ सुरक्षा  हेतु बचे हुए सभी कटाव  निरोधक कार्य व बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य को जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान चलाकर बरसात के पूर्व पुल-पुलियों की सफाई कार्य पूर्ण करें।

रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव कुमार हंस, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव रवि मनु भाई परमार एवं ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज  कुमार पाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के सुझावों  के आलोक में अपने-अपने  विभागों से संबंधित विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com