ना सलमान खान ना सिद्धार्थ शुक्ला, ये सेलिब्रिटी होस्ट करेगा Bigg Boss OTT

बिग बॉस’ (Bigg Boss) का इस बार का सीजन काफी अलग होने वाला है। इस बार शो टीवी पर दिखाए जाने से छह हफ्ते पहले से ओटीटी पर स्ट्रीम होगा। हाल ही में एक प्रोमो के जरिए मेकर्स ने इसका ऐलान किया। हालांकि इस बीच लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि ओटीटी पर इसे कौन होस्ट करेगा

बिग बॉस ओटीटी’ के बारे में शुरुआत में ही खबरें आ गई थीं कि सलमान खान इसे होस्ट नहीं करेंगे। इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला के नाम की चर्चा चल पड़ी। यह भी कहा गया कि सिद्धार्थ के साथ शहनाज गिल मिलकर शो को होस्ट करेंगे लेकिन अब यह खुलासा हो गया है कि ओटीटी पर कौन शो को होस्ट करता नजर आएगा।

कौन करेगा होस्ट?

चलिए आपको बता देते हैं कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ पर इसकी होस्टिंग की जिम्मेदारी फिल्ममेकर करण जौहर को दी गई है। करण अपने शो ‘कॉफी विद करण’ को लेकर पहले ही चर्चा में रहे हैं। उनका यह शो काफी कामयाब रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जानकारी दी है। ‘बिग बॉस ओटीटी’ आठ अगस्त से वूट पर दिखाया जाएगा।

आम लोगों को मिलेगी ताकत

‘बिग बॉस ओटीटी’ में कई जाने-पहचाने कलाकार शो के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इस बार ‘जनता फैक्टर’ द्वारा कॉमन मैन यानी कि आम आदमी को ‘बिग बॉस ओटीटी’ के ‘अनकॉमन पावर्स’ दिए जा रहे हैं। इसके जरिए अपनी पसंद के प्रतिभागियों को चुनने, उन्हें  शो में बनाए रखने, टास्क देने और उन्हें शो से बाहर निकालने की ताकत भी मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com