कोताही नहीं बरतना चाहता। पूर्वांचल के जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज होने के कारण खास सतर्कता बरती जा रही है। वाराणसी शहर को 12 जोन में बांट कर जोनवार मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैैं। जिले में मस्जिदों के आसपास के साथ ही संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनाती की गई है। बेनियाबाग, नई सड़क, मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, कज्जाकपुरा, बजरडीहा समेत गांव से शहर तक अन्य इलाकों में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के साथ पैदल रूट मार्च भी कर रही है। एडीजी जोन बृज भूषण शर्मा अर्धसैनिक बल के पैदल साथ मार्च करने निकले है।
गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस और जीआरपी
दिल्ली में नागरिकता संसोधन बिल को लेकर बीते दिनों हुए बवाल के मद्देनजर पुलिस अलर्ट हो गयी है। शांति व्यवस्था हेतु लोकल पुलिस और जीआरपी ने स्टेशन पर चक्रमण करती पुलिस।
सरायमीर थाना क्षेत्र के समस्त मस्जिदों में पुलिस के जवान मुस्तैद
दिल्ली राजधानी में फैली हिंसा को देखते हुए जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए सरायमीर थाना क्षेत्र के समस्त मस्जिदों में पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। सरायमीर में एक प्लाटून पीएसी के साथ पूरे क्षेत्र की निगरानी की गई। क्षेत्र के संजरपुर खन्डवारी दाउदपुर नंदाव मोर सरायमीर कस्बा चौक सिकरौर सहबरी आदि जगहों पर स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी के जवान मौजूद रहे। इस संबंध में इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने बताया कि सरायमीर थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील एरिया में डोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। कुछ लोगों की पहचान की गई है। उनको पहले ही सजग कर दिया गया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरायमीर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रही है।