समाजवादी पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर व राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के खिलाफ लखनऊ में साइकिल मार्च निकाला। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मार्च को हरी झंडी दिखाई।
साइकिल मार्च से सपा नेता विधान भवन पहुंचे। बता दें कि अखिलेश यादव ने एनपीआर का विरोध करते हुए कहा था कि मैं कोई फॉर्म नहीं भरूंगा। मैं इंडियन हूं, मुझे इसका प्रमाण देने की जरूरत नहीं।
बता दें कि संसद से पारित 126वें संविधान संशोधन के संकल्प पर विचार के लिए मंगलवार को विधानमंडल का एक दिवसीय सत्र बुलाया गया है। जिसमें सपा के विधायक शामिल हुए।