नागरिकता कानून: नीतीश ने किया एलान, बिहार में लागू नहीं करेंगे एनआरसी

Image result for nitish kumar

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलान किया है कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर लागू नहीं होगा। नीतीश कुमार का यह बयान ऐसे समय में आया है जब नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।

इससे पहले संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन करने के कारण जद (यू) की लगातार आलोचना हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को कहा था कि ‘हमारे रहते अल्पसंख्यकों की उपेक्षा नहीं होगी। हमारे रहते अल्पसंख्यकों की उपेक्षा नहीं होगी’। नीतीश ने कहा ‘जो लोग भड़का रहे हैं, उन्होंने अपने राजपाट के दौरान उन्हें कौन सी सुविधायें दी हैं। हमलोगों ने हर वर्ग के लिये काम किया है’।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। दिल्ली के जामा मस्जिद में लोगों ने तिरंगा मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश के कानपुर फिर फिरोजाबाद और बहराइच में बवाल हुआ है। वहीं, फिरोजाबाद में धार्मिक स्थल से इबादत के बाद निकले लोग पुलिस से भिड़ गए। इसके अलावा गोरखपुर और हापुड़ जिले में भी पथराव हुआ है। अमरोहा में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया है। बुलंदशहर में भी उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया और फिर तोड़फोड़ की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com