हर एक नौकरी पेशा व्यक्ति के लिए फाॅर्म 16 काफी महत्वपूर्ण डाॅक्यूमेंट होता है। नियोक्ता (Employer) को अपने हर एक कर्मचारी को फाॅर्म 16 देना जरूरी होता है। लेकिन कई बार कर्मचारियों को फाॅर्म 16 किसी कारणवश उपलब्ध नहीं होता है। अगर आप ऐसे कर्मचारी हैं जिनके पास फाॅर्म 16 नहीं है तब भी आप अपना ITR ऑनलाइन भर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे
अपनी सैलरी स्लिप चेक करें
जिस वित्तीय वर्ष का आप आइटीआर भर रहे हैं उस पूरे साल की सैलरी स्लिप को चेक करें। आपकी सैलरी स्लिप में टीडीएस कटौती, पीएफ से जुड़ी डीटेल्स, इन हैंड सैलरी सबकी जानकारी वहां से आपको मिल जाएगी।
फाॅर्म 26AS
26AS फाॅर्म के जरिए टैक्स कटौती से जुड़ी जानकारी और पे स्लिप में मौजूद जानकारी को एक दूसरे से क्राॅस चेक करें।
इनकम सोर्स
ITR फाइल करते वक्त यह ध्यान जरूर रखें कि हाउसिंग रेन्ट, अन्य बिजनेस से कमाया गया पैसा, कैपिटल गेन, म्युचुअल फंड के अलावा अन्य स्रोतों से कमाये गए पैसे को दिखाएं।
इस पूरी प्रक्रिया के बाद आप अपने हिस्से का टैक्स कैलकुलेट कर लें। इसके बाद 26AS अपनी देनदारी को मैच करें। अगर दोनों एक ही आंकड़े दिखा रहे हों तो आप अपना ऑनलाइन ITR भर सकते हैं।