दानिश को 2018 में पुलित्जर अवॉर्ड मिला
भारतीय फोटो पत्रकार दानिश अंतिम सांस तक तस्वीरों के जरिए दुनिया को अफगानिस्तान के हालातों से रूबरू कराते रहे। अब दानिश हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनके काम हमारे बीच हमेशा जिंदा रहेंगे। उनकी तस्वीरें बोलती थीं, यही वजह है कि दानिश सिद्दीकी को उनके बेहतरीन काम के लिए पत्रकारिता का प्रतिष्ठित पुलित्जर अवॉर्ड भी मिला था। दानिश सिद्दीकी ने रोहिंग्या शरणार्थियों की समस्या को अपनी तस्वीरों से दिखाया था और ये तस्वीर उन तस्वीरों में शामिल है, जिसकी वजह से उन्हें 2018 में पुलित्जर अवॉर्ड मिला था।
आम आदमी की भावना को तस्वीरों से सामने लाते थे दानिश
दानिश सिद्दीकी अपनी तस्वीरों के जरिए आम आदमी की भावनाओं को सामने लाते थे। दिल्ली दंगा हो या कोरोना से हाहाकार, रोहिंग्या शरणार्थियों की बात हो या फिर अफगानिस्तान में जंग के हालात…हर जगह के हालात तो दानिश ने अपनी तस्वीरों के सामने देश और दुनिया को दिखाया। यह तस्वीर कोरोना काल की है, जब देश में चारों ओर डर का माहौल था।
दो दिन पहले बाल-बाल बचे थे दानिश
13 जुलाई को एक के बाद एक ट्वीट कर दानिश ने बताया था कि जिस गाड़ी में वे सवार थे, उसे कैसे निशाना बनाया गया। उन्होंने लिखा था कि सुरक्षित बच जाने पर वे खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे थे। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था- जिस हम्वी (बख्तरबंद गाड़ी) में मैं अन्य विशेष बलों के साथ यात्रा कर रहा था, उसे भी कम से कम तीन आरपीजी राउंड और अन्य हथियारों से निशाना बनाया गया था। मैं भाग्यशाली था कि मैं सुरक्षित रहा और मैंने कवच प्लेट के ऊपर से टकराने वाले रॉकेटों के एक दृश्य को कैप्चर कर लिया। यह तस्वीर दिल्ली दंगे के दौरान की है।
कोरोना काल में वायरल हुई थी यह तस्वीर
कोरोना काल की यह तस्वीर किसे याद नहीं होगी, जब लोग लॉकडाउन में अपने घरों की ओर भागने लगे थे। तब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इस तस्वीर को भी दानिश ने ही अपने कैमरे में कैद किया था और प्रवासी मजदूरों की व्यथा को देश-दुनिया के सामने लाया था।
महिला सैनिक की इस तस्वीर को भी लोगों ने किया था पसंद
दानिश की तस्वीरों में से एक यह तस्वीर भी एक समय काफी वायरल हुई थी। 12 सितंबर, 2018 को उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में एक चिड़ियाघर का दौरा करते हुए महिला सैनिक आइसक्रीम खाते हुए कैमरे में कैद हुई थी।