नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में फिर बढ़े कोरोना के नए केस, 518 मौतें भी दर्ज

देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच एक बार फिर से कोरोना के नए मामले 40 हजार के पार हो गए हैं, वहीं एक्टिव केस भी लगातार 4 लाख से ऊपर बने हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 41 हजार 157 नए मामले आए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.31 फीसदी हो गई है।

अभी तक कोरोना से देशभर में कुल 3 करोड़ 2 लाख 69 हजार 796 मरीज ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 42 हजार 4 रही है। इस दौरान 518 मरीजों ने कोरोना से दम भी तोड़ा है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में कोरोना के इलाजरत मरीजों का आंकड़ा 4 लाख 22 हजार है, जो कुल संक्रमितों का 1.36 फीसदी है। बीते 24 घंटे में एक बार फिर से नए मामलों का बढ़ना चिंता का सबब बन गया है। इससे पहले 17 जुलाई को कोरोना के 38 हजार 79 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। 

वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर लगातार 5 फीसदी से नीचे है और दैनिक संक्रमण दर भी लगातार 27वें दिन 3 प्रतिशत से नीचे रहा है।

टीकाकरण की बात करें तो देशभर में अभी तक कोरोना टीके की 40.49 करोड़ डोज दी जा चुकी है। वहीं, अभी तक 44.39 करोड़ टेस्ट किए गए हैं।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com