नया साल गिफ्ट! पहली जनवरी से हर दिन ATM से निकालें 4500 रुपये

atm-foto
हैपी न्यू इयर गिफ्ट

रिजर्व बैंक ने नोटबंदी से जूझ रही जनता को न्यू ईयर का गिफ्ट दिया है. आरबीआई ने घोषणा की है कि जनवरी की पहली तारीख से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी गई है. यानी अब एटीएम से एक दिन में 2500 नहीं बल्कि इसकी जगह 4500 रुपये निकाल सकेंगे.

आपको बता दें कि हफ्ते में अब भी केवल 24 हजार  ही निकाल सकेंगे. लेकिन दिन में पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा 500 रुपये के नोटो की संख्या बढ़ा दी गई है. यानी अब एटीएम से निकासी के दौरान ऐसे नोट ज्यादा मिलेंगे.

8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से एटीएम से पैसा निकालने की सीमा तय कर दी गई थी. अब तक एक दिन में अधिकतम2500 रुपया  बैंक से चेक के माध्यम से सप्ताह में एक बार अधिकतम 24000 रुपये ही निकाले जा सकते थे.

इस बीच वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है कि एनआरआई 30 जून तक 500 और 1000 के पुराने नोट बदल और जमा कर सकते हैं. नोटबंदी की समयसीमा 30 दिसंबर को खत्म हो गई.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com