शहर के आरटीआई परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगो को ट्राइकल वितरित करते धमार्थ कार्य राज्य मंत्री विजय मिश्र साथ में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. विरेंद्र यादव।
शहर के आरटीआई सभागार में शादी अनुदान योजना एवं समाजवादी पेंशन योजना के लाभार्थियों को स्वीकृृृति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री विजय मिश्र ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूरे प्रदेश को अपना परिवार समझ कर निरंतर प्रत्येक व्यक्ति के हित के लिए कार्य कर रहे हैं। वह प्रत्येक वर्ग, धर्म एवं जाति के लोगों के उत्थान के लिए निरंतर विकास के नए रास्ते खोल रहे हैं।
धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीब तबके के लोगों तक सभी सरकारी सुख सुविधाओं को उनके मूल रूप में पहुंचाने एवं उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए नई योजनाएं बनाने का कार्य किया है। इस मौके पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय, समाज कल्याण अधिकारी टीके सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी इंद्रसेन सरोज, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. विरेंद्र यादव, सपा उपाध्यक्ष गुलाम कादिर राईनी, दिनेश यादव, राजेश यादव,
संतोष यादव, तहसीन अहमद, फिरोज अंसारी, मुख्तार पांडेय, पप्पू कुशवाहा, राजन बिंद, कमलेश बिंद, हरिनाथ यादव, अखिलेश पाठक, लालबहादुर यादव, सुभाष यादव, शमशाद अहमद, सुरेंद्र यादव, मुहम्मद जुल्फेकार, अमजद एवं जहांगीर आदि उपस्थित थे।