द हंड्रेड टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे संदीप लामिछाने, वीजा अवैध बताकर ईसीबी ने जल्द से जल्द देश लौटने को कहा

द हंड्रेड टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पिछले 8 दिनों से क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रहे नेपाल के स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने के वीजा को ईसीबी ने अवैध करार देते हुए उनको जल्द से जल्द स्वदेश लौटने को कह दिया है। इस पूरी घटना पर संदीप ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। संदीप ने कहा कि इस मुद्दे पर उनको ईसीबी की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका है। संदीप को द हंड्रेड में ओवल इन्विन्सिबल्स की तरफ से खेलना था। 

अपने फेसबुक पेज पर संदीप ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, ‘द हंड्रेड को मिस करने पर बहुत निराश हूं। मैं अपनी ओवल इन्विन्सिबल्स की तरफ से खेलने के लिए देख रहा था और ईसीबी द्वारा बताए गए सभी दिशा-निर्देशों को फॉलो भी किया। जब मैंने टायर 5 वीजा के लिए अप्लाई किया था तब मुझे बताया गया था कि एक स्पॉन्सरशिप का सर्टिफिकेट काफी होगा टी-20 ब्लास्ट और द हंड्रेड में हिस्सा लेने के लिए। कोरोना की वजह से देरी होने के चलते वोस्टरशायर ने पुल आउट कर लिया, लेकिन इसके बाद आधिकारियों द्वारा मुझे फिर से जानकारी दी गई कि अगर मैं 10 जुलाई से पहले यूके आता हूं तो मेरा सीओएस एक्टिव रहेगा। मैं 9 जुलाई को यूके आया और उसके बाद कोई इशू नहीं था और मैं सरकार द्वारा मैनेज किए जाने वाली क्वारंटाइन सुविधाओं में खुद को क्वारंटाइन किया। 18 जुलाई को मेरे 10 दिन के क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने से ठीक दो दिन पहले मुझे ईसीबी द्वारा जानकारी दी जाती है कि मेरा वीजा वैध नहीं है और मुझे जल्द से जल्द देश छोड़कर जाना होगा।’

नेपाल के गेंदबाज ने आगे कहा, ‘मैं यह पूछ रहा हूं कि क्या गलत हो गया, लेकिन ईसीबी में किसी के पास भी सही जवाब मौजूद नहीं है। मैं यह समझता हूं कि चीजें एकदम से बदल जाती हैं। हालांकि कम से कम मैं एक क्लियर जवाब पाने का हकदार तो हूं ही कि क्यों मेरा वैध वीजा अब अवैध हो गया है।’ संदीप ने अपनी टीम को टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं भी दी और ईसीबी से गुजारिश करते हुए कहा कि वह इस मैटर पर गौर करें।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com