दो पर्चे वापस, 71 मैदान में

विधानसभा चुनाव की नाम वापसी की प्रक्रिया सोमवार को संपन्न हो गई। आज दो उम्मीदवारों की ओर से अपना नामांकन वापस ले लिया गया। जंगीपुर विस से रामवचन सिंह यादव एवं मुहम्मदाबाद से सिबगतुल्लाह असांरी के पुत्र सुहेब अंसारी ने पर्चा वापस ले लिया। इस तरह से सात विस सीटों पर अब 71 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। इनके बीच अब चुनावी घमासान होगा। नाम वापसी के चलते काफी गहमा-गहमी रही।two-papers-back-in-the-71s_1487617708
 
जिले में विधानसभा का चुनाव सातवें एवं अंतिम चरण में आठ मार्च को कराया जाएगा। इस चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया नौ फरवरी से शुरू हुई थी। 16 फरवरी तक हुए नामांकन के दौरान सात विस सीटों के लिए 84 उम्मीदवारों की तरफ से पर्चा दाखिल किया गया था। 17 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच का कार्य संपन्न हुआ। इस दौरान पांच विधानसभा सीटों पर 11 प्रत्याशियों का पर्चा जांच में निरस्त हो गया।

इसके बाद 73 उम्मीदवार रह गए। सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न हो गई। दो विधानसभा सीटों पर से दो उम्मीदवारों की तरफ से अपना पर्चा वापस ले लिया गया। जंगीपुर विधानसभा सीट से रामवचन सिंह यादव तथा मुहम्मदाबाद विस सीट से सुहेब अंसारी ने अपना नामांकन वापस ले लिया।दो पर्चे वापस होने के बाद अब 71 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। इसमें जखनिया (अजा) से अठ, सैदपुर (अजा) से 10, गाजीपुर से 11, जंगीपुर से आठ, जहूराबाद से 15, मुुहम्मदाबाद 10 तथा जमानिया विस सीट पर नौ उम्मीदवार मैदान  में हैं। नौ मार्च को इनके बीच  चुनावी घमासान होगा।

इनकी किस्मत का फैसला सात  विधानसभा क्षेत्रों के 25 लाख 98 हजार 228 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे। नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद रिटर्निंग अधिकारियों की तरफ से प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया। नाम वापसी की प्रक्रिया के चलते कलेक्ट्रेट के आसपास काफी गहमा-गहमी रही।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com