दो धमाकेदार फीचर्स के साथ आने वाला है Google Pixel 4, आपके इशारों पर करेगा काम

नई दिल्ली। Google जल्द ही स्मार्टफोन के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने वाला है। कंपनी कुछ ही महीने में अपना नया स्मार्टफोन Google Pixel 4 लॉन्च करने वाला है। Google ने कुछ समय पहले Pixel 4 का एक टीजर जारी किया था।

गूगल ने Pixel 4 के बारे में और भी जानकारियां शेयर की हैं। इस बार कंपनी Pixel स्मार्टफोन्स में कुछ नए फीचर्स दे रही है। टीजर के मुताबिक इस बार फेस अनलॉक और मोशन सेंस दिया जाएगा। फेस अनलॉक ऐपल की फेस आईडी की तरह ही लग रहा है, क्योंकि ये फ्रंट कैमरा बेस्ड नहीं है और इसके लिए अलग से सेंसर्स दिए गए हैं।

Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इसके बारे में बताते हुए लिखा है, ‘Pixel 4 पहला डिवाइस होगा जिसमें Soli दिया जाएगा। ये हमारा नया मोशन सेंस फीचर होगा। इसके तहत आप सिर्फ अपने हाथों के इशारों से गाने स्किप कर सकते हैं, एलार्म स्नूज कर सकते हैं या फिर कॉल आने पर साइलेंस फीचर का यूज कर सकते हैं। यह सिर्फ शुरुआत है और जैसे समय के साथ Pixel बेहतर होते जाते हैं, मोशन सेंस के साथ भी ऐसा ही होगा।

गूगल ने कहा है कि Pixel 4 के टॉप में कंपनी द्वारा बनाया गया मिनिएचर वर्जन लगा होगा, जो फोन के आस पास के मूवमेंट को सेंस करेगा। Google ने प्राइवेसी पर भी बात की है और कहा है कि फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी का जो भी डेटा होगा वो यूजर के फोन में ही रहेगा और ये गूगल के सर्वर पर नहीं जाएगा। Pixel 4 में Titanium M सिक्योरिटी चिप दिया जाएगा जहां ये डेटा सिक्योर रहेगा। गूगल ने लगे हाथ ये भी इशारा कर दिया है कि ये कुछ देशों के लिए ही होगा। पिक्स्ल स्मार्टफोन्स के कई फीचर्स भारत में नहीं हैं और ये अमेरिका के कुछ शहरों के लिए ही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com