देवरिया : विद्यार्थियों से डीएम ने किया संवाद

14_01_2017-13deo-23-c-2देवरिया की  जिलाधिकारी अनिता श्रीवास्तव ने राजकीय इंटर कालेज सभागार में शुक्रवार को 17 से 18 वर्ष आयु समूह के भविष्य के मतदाताओं से विभिन्न बदुओं पर परस्पर संवाद किया। उन्होंने छात्रों से पूछा कि ईवीएम और बीएलओ का क्या मतलब होता है। छात्रों ने जानकारी के अनुसार डीएम को जवाब भी दिया।

डीएम ने छात्रों से सवाल किया कि विधानसभा क्या होता है। ईवीएम किसे कहते हैं। मतदाता कौन बन सकता है और कौन नहीं बन सकता है, मतदान क्यों महत्वपूर्ण है, मतदान कैसे किया जाता है। डीएम ने छात्रों को दो समूहों में बांटा। एक समूह में करीब 250 छात्र तथा दूसरे समूह में 300 छात्राएं थी। दोनों समूहों को निर्वाचन संबंधी उत्तर देने के आधार पर अंक दिए गए। जिन छात्रों ने सही उत्तर दिया। उनको जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने पुरस्कृत किए। डीएम से संवाद कर छात्र और छात्राएं उत्साहित दिखे। इसके पश्चात डीएम ने चुनाव संबंधी सभी जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के एक दिन पूर्व एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूरी किया है तो उसी विधानसभा में मतदाता बन सकता है। डीएम ने छात्र और छात्राओं को निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं काल सेंटर की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वालों की शिकायत यहां किया जा सकता है। इस दौरान सह जिला विद्यालय निरीक्षक रामहुजूर प्रसाद, प्रधानाचार्य पीके शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके सिंह , कैंपस अंबेस्डर आदि उपस्थित रहे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com