देवरिया :भटनी से पिवकोल तक बिछेगी नई रेल लाइन

maxresdefault (4)जनपद के भटनी रेलवे जंक्शन पर इंजन बदलने के लिए ट्रेनों को खड़ा करने से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी। रेलवे ने भटनी रेलवे स्टेशन के पश्चिम से भटनी-वाराणसी रेल खंड पर पड़ने वाले पिवकोल रेलवे स्टेशन तक सात किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाने की मंजूरी दे दी है। साथ ही पहले से छोटी लाइन के लिए बनी पड़ी पटरी को चौड़ा करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। फिलहाल इस कार्य के पूरा होने में दो साल का समय लग सकता है।

गोरखपुर-छपरा रेल खंड पर भटनी रेलवे जंक्शन स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन से बिहार की तरफ भी ट्रेनें जाती हैं और वाराणसी की तरफ भी ट्रेनें जाती हैं। लिच्छवी एक्सप्रेस समेत कई ऐसी ट्रेनें हैं, जो बिहार से आती हैं और उन्हें भटनी रेलवे स्टेशन पर इंजन बदलने के लिए आधा घंटा से अधिक खड़ा रहना पड़ता है। इससे जहां ट्रेनें विलंब से चलती हैं, वहीं इंधन का भी खर्च होता है। अब इससे मुक्ति दिलाने की तैयारी रेलवे ने कर दी है। भटनी रेलवे स्टेशन के पश्चिम तरफ एकडंगा के समीप से पिवकोल रेलवे स्टेशन तक सात किलोमीटर नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इस रेलवे लाइन के बिछ जाने से ट्रेनें अपने ठहराव समय तक केवल भटनी रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी और फिर भटनी रेलवे स्टेशन को पार करते हुए एकडंगा के समीप से घूमते हुए पिवकोल रेलवे स्टेशन होते हुए वाराणसी की तरफ निकल जाएंगी। इससे तेल का भी बचत होगा और इंजन भी नहीं बदलना पड़ेगा। इतना ही नहीं, जो ट्रेनें भटनी में नहीं रुकती हैं, वह ट्रेनें भटनी रेलवे स्टेशन पर जाने की बजाए सीधे एकडंगा के समीप से कटते हुए पिवकोल रेलवे स्टेशन होते हुए वाराणसी को चली जाएगी। इसके लिए कार्य भी शुरू हो गया है, लेकिन दो साल तक इस कार्य के पूरा होने में समय लगने की संभावना है।

भटनी-वाराणसी रेल खंड पर पड़ने वाले पिवकोल रेलवे स्टेशन पर 1994 तक अधिकांश ट्रेनों का ठहराव होता था, लेकिन अब इस स्टेशन पर केवल दो-तीन पैसेंजर ट्रेन व बरहज ट्रेन का ही ठहराव होता है। टिकट की बिक्री कम होने के चलते इस स्टेशन को ठेके पर दे दिया गया है, जिसके चलते हमेशा इस स्टेशन पर उदासी ही दिखती है। इस नई रेलवे लाइन के बिछ जाने से पिवकोल रेलवे स्टेशन का भी विकास हो जाएगा।

पिवकोल रेलवे स्टेशन पर मात्र एक मुख्य लाइन ही है। लेकिन नई रेलवे लाइन बिछने के चलते इस रेलवे स्टेशन पर चार लाइन बिछाने की तैयारी है। इसके लिए नक्शा भी तैयार कर लिया गया है। रेलवे के निर्माण खंड के अधिशाषी अभियंता अनिरुद्ध शर्मा ने बताया कि यहां चार लाइन बिछाई जाएगी। साथ ही पिवकोल रेलवे स्टेशन से पहले पड़ने वाले नाले पर भी एक नया पुल भी बनाया जाएगा।

गोरखपुर-छपरा रेल खंड पर भटनी रेलवे स्टेशन के पहले से ही यह लाइन कट जाएगी। यह लाइन एकडंगा, साहोपार, महदेवा, चांदपार, सोनरापार, मिश्रौली होते हुए पिवकोल तक जाएगी। पहले से कुछ दूरी तक छोटी लाइन के लिए पटरी बिछी हुई थी। लेकिन उसकी चौड़ाई 16 फिट है, अब उसे भी 32 फिट चौड़ा किया जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यह पटरी बेकार थी, बन जाएगी तो फायदा ही होगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com