दूसरे दिन भी कम मिली वैक्सीन, सिर्फ 3061 लोगों को लगे टीके

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग कोविड वैक्सीनेशन करा रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन की कमी खलने लगी है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी केंद्रों पर वैक्सीन कम रहीं, उसके बाद भी 3061 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया।

जनपद में कोविड वैक्सीनेशन कराने के लिए लोग अब आगे आने लगे हैं। अधिकारियों की जागरूकता के चलते अब स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए भीड़ उमड़ने लगी है, जिसकी वजह से केंद्रों पर वैक्सीन की कमी खलने लगी है। जिससे लोगेां को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार को भी स्वास्थ्य केंद्रों पर यही स्थिति रही। लोग कोविड वैक्सीनेशन कराने पहुंचे, लेकिन वैक्सीन की कमी होने की वजह से उन्हें दिक्कतें हुईं। सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 45 से अधिक उम्र के 370 लोगों को पहली डोज, 510 को दूसरी डोज दी गई है। जबकि 18 वर्ष से अधिक उम्र के 2181 लोगों ने भी कोविड टीका लगाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com