दुनिया में हर मिनट भूख से मरते हैं 11 लोग, डरा रही यह रिपोर्ट, कोरोना भी है वजह

ऑक्सफैम ने गुरुवार को “द हंगर वायरस मल्टीप्लाईज” नाम की एक रिपोर्ट में कहा कि अकाल से मरने वालों की संख्या कोरोना से मरने वालों से भी अधिक है, हर मिनट लगभग सात लोग भूख से अपना दम तोड़ देते हैं।

ऑक्सफैम अमेरिका के अध्यक्ष और सीईओ एबी मैक्समैन ने कहा, “ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं, लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि ये आंकड़े अकल्पनीय पीड़ा का सामना करने वाले लोगों से ही बने हैं। समस्या से जूझ रहा एक व्यक्ति भी बहुत अधिक है।”

संगठन ने यह भी कहा है कि दुनिया भर में 15.5 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनके पास खाद्य सुरक्षा नहीं है और कुछ की हालत तो इससे भी बदतर है – पिछले साल की तुलना में लगभग 2 करोड़ और लोग भी इस कैटेगरी में आ गए हैं। इनमें से लगभग दो तिहाई लोग इसलिए भूख का सामना करते हैं क्योंकि उनका देश सैन्य संघर्ष से जूझ रहा है।

मैक्समैन ने कहा, “आज, कोरोना से आई आर्थिक गिरावट और बिगड़ते जलवायु संकट ने 520,000 से अधिक लोगों को भुखमरी के कगार पर धकेल दिया है।”

युद्ध और भूख का संकट

महामारी से लड़ने के बजाय लोगों ने एक-दूसरे से लड़ने का चुनाव किया। ऑक्सफैम ने कहा कि महामारी के दौरान वैश्विक सैन्य खर्च में 51 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई – एक रकम जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा भूख को रोकने के लिए कम से कम छह गुना से अधिक है।

रिपोर्ट में अफगानिस्तान, इथियोपिया, दक्षिण सूडान, सीरिया और यमन सहित कई देशों को “सबसे खराब भूख वाले हॉटस्पॉट” बताया गया है -ये सभी संघर्ष में उलझे हुए हैं।

इस बीच, ग्लोबल वार्मिंग और महामारी के आर्थिक नतीजों ने वैश्विक खाद्य कीमतों में 40% की वृद्धि की है, जो एक दशक में सबसे अधिक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस उछाल ने लाखों लोगों को भूख में धकेलने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com