दुकान बंद कर घर लौट रहे , सीमेंट व्यापारी की गोली मारकर हत्या

बलिया । दुकान बंद कर घर लौट रहे  सीमेंट के कारोबारी को सोमवार की देर शाम गोली मार हत्या कर दी गयी। बांसडीह सीएचसी से जिला अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गयी। घटना से बौखलाए परिजनों की अस्पताल की इमरजेंसी में पुलिस से नोकझोक भी हुई। परिजनों के आरोप के आधार पर प्रथम दृष्टया हत्या का कारण नगर पंचायत चुनाव  माना जा रहा है।

बांसडीह कस्बा  निवासी 45 वर्षीय राजेश कुमार गुप्त उर्फ राजू की कस्बा से थोड़ी दूर बेरुआरबारी मोड़ पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। शाम को करीब 8 बजे राजू दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। वे अपने घर से कुछ  300 मीटर दूरी पर के घर के पास पहुचे थे । बताया जाता है कि घर की ओर जाने वाली एक गली के पास संतोष सिंह के मकान के पास खड़े होकर वे किसी से बात करने लगे। इसी बीच, अंधेरे का लाभ उठाकर किसी ने उन्हें गोली मार दी। आवाज सुनकर लोगो में  दहशत फैल गयी।

सूचना मिलने पर परिजन और स्थानीय लोग वहां पहुंच गये और आनन-फानन में राजू को सीएचसी बांसडीह ले गये। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन यहां राजू को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर बांसडीह के कोतवाल जगदीश यादव के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक रामयज्ञ यादव भी अस्पताल पहुंचे। यहां घटना से बौखलाये परिजनों ने पुलिस अधिकारियों के साथ विवाद व नोकझोंक किया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। देर रात तक जिला अस्पताल में व्यापारमंडल अध्यक्ष विजय कुमार गुल्लर के साथ बड़ी संख्या में व्यापारी , पूर्व चेयरमैन धीरेंद्र सिंह चुन्ना,चेयरमैन प्रत्यासी संतोष सिंह,छात्र नेता झुन्नू सिंह और स्थानीय लोग  मौजूद थे ।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com