दिल्ली मेट्रो से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक युवाओं के एक ग्रुप ने पहले तो सीनियर सिटिजन मुस्लिम व्यक्ति को सीट पर बैठने देने से इनकार कर दिया और फिर उनके साथ अभद्रता भी की. ये लोग सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके इन्होने पाकिस्तान जाओ के नारे भी लगाए.
महिला अधिकार कार्यकर्ता कविता कृष्णन ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए ये मुद्दा उठाया है. इस पोस्ट में कविता ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने न सिर्फ सीनियर सिटिजन वाली सीट देने से इनकार किया बल्कि व्यक्ति के कपड़ों पर भी अभद्र टिप्पणी की. कविता के मुताबिक AICCTU के नेशनल सेक्रेटरी संतोष रॉय भी उस दौरान मेट्रो में मौजूद थे और उन्हें दखल देकर मामले को शांत करना पड़ा.
संतोष ने बताया कि जब उन्होंने इस युवा से बजुर्ग से माफ़ी मांगने को कहा तो उसने उन्हें भी पाकिस्तान जाने की सलाह दे डाली. इस मामले में पंडारा रोड थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है. हालांकि बुजुर्ग ने मामला न आगे बढ़ाने की बात कहकर शिकायत वापस ले ली है.